नई दिल्ली। 26/11 का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से लाकर NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में में पेश किया। वहीं एनआईए के वकील दयान कृष्णन ने सभी सबूत पेश कर कोर्ट रिमांड के लिए अपील कर रही है।
मुम्बई में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने 16 वर्ष पूर्व आतंकवादी हमले किये थे जिसमें सैकड़ों नागरिकों और पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। इस आतंकवादी घटना का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा तब से पाकिस्तान से भागकर कनाडा की नागरिकता ले ली थी। आतंकी राणा को अमेरिका से भारत लाने की रणनिति को बहुत बड़ी कूटनीति माना जा रहा है।
आज तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद उसे NIA के दफ्तर ले जाकर कानूनी कार्यवाही कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। NIA के वकील दयान कृष्णन ने कोर्ट के सामने राणा के खिलाफ अनेक सबूत पेश किये। अमेरिका के कोर्ट ने 16 मई 1916 को भारत व्दारा मांगे प्रत्यर्पण की अपील को मंजूर कर ली थी। मुम्बई बम ब्लास्ट के मुख्य आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें कसाब को सजा ए मौत दी जा चुकी है। अब 16 वर्षों के बाद प्रत्यर्पण पर लाये तहव्वुर राणा को अदालत कौन सी सजा देती है। वहीं एनआईए दफ्तर और पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।