रायपुर। भाजपा ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था। साय सरकार ने मंत्रिमंडल गठन के बाद से ही महतारी वंदन योजना को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई थी। अब 1 मार्च 2024 से इसे लागू करने की घोषणा साय की भाजपा सरकार ने कर दी है।
इस योजना का लाभ विवाहित,पतिव्रता,विधवा सभी महिलाओं को मिलेगी। एवं इसका लाभ सभी छत्तीसगढ़ के निवासियों को प्राप्त होगा,मूल निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।अस्थायी निवासियों को भी महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।इस योजना को अमल में लाने अतिशीघ्र प्रक्रिया आरंभ होगी और 1 मार्च से प्रत्येक महिला के खाते में एक हज़ार रुपए आने लगेंगे।