Home Chattisgarh महापौर परिषद की बैठक में 7 प्रस्तावों को मंजूरी,सफाई ठेका मई माह...

महापौर परिषद की बैठक में 7 प्रस्तावों को मंजूरी,सफाई ठेका मई माह तक बढ़ाया

19

भिलाईनगर। भिलाई निगम के महापौर परिषद ने निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को शतत जारी रखने सफाई कामगारों को श्रम कानून के तहत भुगतान करने तीन माह की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान किया है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ताओं एवं सहायिका के पद प्रतिपूर्ति हेतु विचार विमर्श किया गया।

महापौर परिषद की बैठक शुक्रवार को महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव की उपस्थिति में आहुत किया गया। बैठक में सदस्यों के समक्ष कुल 07 प्रस्ताव विचारार्थ रखे गये। जिसमें निगम के सफाई व्यवस्था की निविदा अवधि फरवरी माह में समाप्त होने के कारण नवीन निविदा प्रक्रियाधीन होने इस बीच आगामी लोक सभा चुनाव की संभावना के मददेनजर 01 मार्च से 31 मई तक अर्थात तीन माह तक शहर की सफाई व्यवस्था को निरंतरता बनाए रखने वर्तमान ठेका प्रदाय एजेंसी मेसर्स अर्बन इनव्यारो वेस्ट मैनेजटमेंट लिमिटेड नागपुर से प्रचलित निविदा अनुबंध शर्त के अनुसार तथा सहायक श्रमायुक्त की प्रभावशील दर को शामिल कर आगामी निविदा की कार्यवाही पूर्व होने तक सभी जोन में किए जा रहे सफाई व्यवस्था को 31 मई तक के लिए अतिरिक्त राशि की स्वीकृति महापौर परिषद ने इस शर्त पर प्रदान की है कि उक्त अवधि में आगामी निविदा की कार्यवाही पूर्ण होने की स्थिति कार्यादेश समाप्त कर नई निविदा अनुसार कार्यवाही किये जाने साथ ही निविदा पद्धति मे आवश्यक सुधार के लिए नवीन नियम शर्तो के साथ 15 दिन मे प्रस्तुत करने के निर्देश महापौर परिषद ने दिया है । सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी के रिक्त दो कार्यकर्ता एवं सात सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु विचार पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रकरण को नियमानुसार विभागीय सलाहकार समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत कर अनुशंसा पश्चात आगामी बैठक में रखा जावे।

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, सीजू एंथोनी, केशव चौबे, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मीरा बंजारे सहित जोन आयुक्त एवं विभागीय सचिव व अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here