Home Chattisgarh आईटी का चौथे दिन भी कार्यवाही जारी,अमरजीत भगत के कमरे में गहने...

आईटी का चौथे दिन भी कार्यवाही जारी,अमरजीत भगत के कमरे में गहने और नगद मिले

54

अम्बिकापुर। पूर्व कृषि मंत्री अमरजीत भगत के घर एवं सहयोगियों के निवास पर इन्कमटैक्स विभाग के अधिकारी लगातार चार दिनों से खंगालने में लगी हुई है। अमर भगत से 2 करोड़ 64 लाख जप्तई के बाद आज उनके कमरे से बेनामी जमीनों के दस्तावेज और नगद लाखों रूपये आईटी ने जप्त किये। वहीं उनके करीबी राजू अग्रवाल के घर से भी जमीनों और बेनामी सम्पत्तियों के दस्तावेज जप्त किये जाने की जानकारी मिली है।

वहीं भिलाई के जाने माने बिल्डर्स अजय चौहान के निवास में भी आईटी की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। जहां से जमीनों के दस्तावेज और मेडिकल कालेज से सम्बद्ध दस्तावेज मिलने की खबर है। प्रदेश में चार जगहों पर इन्कमटैक्स विभाग के अधिकारी लगातार चार दिनों से जांच में जुटी हुई है। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि आईटी की जांच के बाद काफी खुलासे होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here