Home देश ‘नेशनल हेराल्ड गांधी-नेहरू की संपत्ति नहीं, 5000 शेयरधारक थे’

‘नेशनल हेराल्ड गांधी-नेहरू की संपत्ति नहीं, 5000 शेयरधारक थे’

7

बिहार के चुनावी माहौल में एर बार फिर सूबे में राजनीति तेज हो गई है. राजनीतिक दल बयानों के साथ-साथ पोस्टर वॉर पर भी उतर आए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल यानी कि राजद के तीन विधायकों की नाम के साथ तस्वीर लगी हुई है और पोस्टर के सबसे ऊपरी हिस्से पर लिखा हुआ है वांटेड. इस पोस्टर में राजद विधायक रीतलाल यादव, शंभू नाथ यादव और मनोज यादव की फोटो लगी हुई है.

रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने का मामला
बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव को पुलिस ढूंढ रही है. पुलिस बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस कोर्ट से रीतलाल का वारंट लेने के अलावा अवैध तरीके से अर्जित उनकी अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है. बता दें कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव ने विधायक रीतलाल यादव उनके भाई सहित चार आरोपितों के खिलाफ खगौल थाने में रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई है.

शंभूनाथ यादव पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप
बक्सर के ब्रह्मपुर से राजद विधायक शंभूनाथ यादव द्वारा साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो कि भीड़ के चलते अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिला पहुंच गई थीं. भीड़ संभालने का कोई इंतजाम नहीं था. इस दौरान साड़ी बांट रहे राजद विधायक शंभूनाथ यादव महिलाओं से बदसलूकी करने लगे. उन्होंने कई महिलाओं के सिर पर साड़ी भी मार दी. इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ, जिसे लेकर पुलिस उन्हें ढूंढ रही है.

मनोज यादव के खिलाफ FIR दर्ज
इसके अलावा कल्याणपुर के विधायक मनोज यादव के खिलाफ पुलिस सरकारी कामकाज में अड़ंगा लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की हुई है. इसी मामले में पुलिस मनोज यादव की तलाश कर रही है. बिहार के मोतिहारी में कल्याणपुर विधानसभा से राजद के विधायक सह पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव पर कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीओ मोनिका आनंद व एनएचआई के पदाधिकारी ने विधायक मनोज यादव को नामजद करते हुए अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है. विधायक पर सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, नाजायज मजमा लगाने सहित कई संगीन आरोप लगाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here