माना कैम्प में युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्दारा संकल्पित देश के विकास को गांव गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा ने भी माना कैम्प क्षेत्र में रैली निकाली और रायपुर के सांसद ने संबोधित किया।अपने संबोधन में सुनील सोनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। देशवासियों का सपना रहा कि श्रीराम के मंदिर को भव्य रूप से निर्माण किया जाए,जिसे मोदी जी ने कर दिखाया है। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होगा।
छत्तीसगढ़ के विकास से ही राष्ट्र का निर्माण होगा। छत्तीसगढ़ में मोदी जी आईआईटी खोल युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपहार दिया है। भारत माता योजना के तहत विशाल सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे रायपुर से विशाखापत्तनम और रायपुर से धनबाद के लिए इकोनोमिक कॉरिडोर का निर्माण प्रगति पर है।इसी तरह 100 से अधिक सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को रायपुर से जोड़ा गया है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने इन पांच वर्षों में 6 मेडिकल कॉलेज रायपुर , बिलासपुर, अम्बिकापुर,रायगढ़, राजनांदगांव और जगदलपुर में खोला गया है। मेडिकल कॉलेज के खोले जाने से युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई करने अन्य प्रांतों एवं देशों में जाना नहीं होगा। उक्त कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती एवं नगर पंचायत माना के अध्यक्ष संजय यादव भी उपस्थित थे।