Home chhattisgarh अब ठण्ड में ठिठुरने की जरूरत नहीं, भिलाई निगम ने किया अलाव...

अब ठण्ड में ठिठुरने की जरूरत नहीं, भिलाई निगम ने किया अलाव की व्यवस्था

40

भिलाईनगर। बीते दिनों से लगातार बढ रहे ठंड तथा रात में चल रहे सर्द हवा को देखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल में अलाव जलाने का व्यवस्था किया जा रहा है।

   निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम के सभी जोन मे राहगीरों व आम नागरिकों को ठिठुर भरी ठंड व सर्द हवाओं से राहत मिल सके इसके लिए अलाव की व्यवस्था किया गया है।

अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि लोगों को ठंड से बचाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराया जा रहा है जहां रात के समय आवागमन करने वाले मुसाफिर, आटो एवं रिक्शा चालकों को ठंड से राहत मिल सके। बीते सप्ताह से लगातार ठंड बढ़ रही है जिसे देखते हुए शहर के प्रमुख आवाजाही वाले स्थल जैसे कुरुद बाजार चौक, ओम शांति ओम चौक,राजीव नगर, वैशाली नगर गोल मार्केट, पावर हाउस रेलवे स्टेशन, शीतला कांप्लेक्स के पास, जवाहर नगर रिक्शा स्टैंड, सुभाष चौक , पुराना रोजगार कार्यालय के पास पावर हाऊस, गदा चौक सुपेला, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, सुपेला घड़ी चौक, चंद्रा -मौर्या के पास रिक्शा स्टैंड एवं नेहरू नगर चौक, सेक्टर क्षेत्र हुडको सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here