दुर्ग । प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक पुत्री दिनॉक 11/10/2023 को सुबह 08:00 बजे स्कूल जाने निकली थी जो देर रात्रि तक घर वापस नही आने पर थाना पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट के तुरंत बाद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,थाना प्रभारी महोदय अनिल कुमार साहू के दिशा निर्देश में थाना पदमनाभपुर से टीम गठित कर पीड़िता एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी की जा रही थी कि संदेही का कॉल डिटेल एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर दिनांक 16.12.2023 को थाना पद्मनाभपुर से टीम रवाना होकर नागपुर (महाराष्ट्र) गये जहां आरोपी आईरिश आफरिदी अंसारी पिता हैदर अली उम्र 22 पता केलाबाडी दुर्ग, थाना पदमनाभपुर, जिला-दुर्ग (छ0ग0) ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपने साथ भगा ले जाकर किराये के मकान में रखना व जबरदस्ती दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। आरोपी के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर दोनों को थाना पद्मनाभपुर लाया गया। पीड़िता को परिजनों के सुपूर्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना पद्मनाभपुर से निरी० अनिल कुमार साहू, सउनि मीरा वर्मा, प्रआर 785 मोहन साहू, आरक्षक 1552 किशोर सोनी, आर. 131 भरथरी निषाद, आर. 44 प्रसांत पाटनकर एवं महिला आरक्षक 670 उमाडाली यदु की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।