Home Uncategorized Exclusive: ‘वे खुद चौंक गए…’ लैंड डील केस में ईडी की पूछताछ...

Exclusive: ‘वे खुद चौंक गए…’ लैंड डील केस में ईडी की पूछताछ पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा? राजनीति में एंट्री पर कही दिल की बात

9

गुरुग्राम लैंड डील केस में ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए रॉबर्ट वाड्रा लगातार तीसरे दिन ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उनकी पत्नी और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी साथ दिखीं. इस मामले में उन्होंने बीते दो दिनों में 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है. इससे पहले 15 और 16 अप्रैल को वाड्रा से करीब 12 घंटे पूछताछ हुई. वाड्रा से ये पूछताछ 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है, जिसमें आरोप है कि वाड्रा ने 7.5 करोड़ रुपये में जमीन खरीदकर 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.

इस मामले पर रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर तीखा हमला बोला है. वाड्रा ने खुद को ‘हार्ड टार्गेट’ बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां राजनीतिक उद्देश्यों से उन्हें बार-बार निशाना बना रही हैं, लेकिन वे दबने वाले नहीं हैं.

रॉबर्ट वाड्रा ने साफ आरोप लगाया कि ईडी का दुरुपयोग कर उन्हें बार-बार उन्हीं पुराने सवालों पर घसीटा जा रहा है, जिनका जवाब वह पहले ही दे चुके हैं. News18 इंडिया से बातचीत में उन्होंने सवाल उठाया, ‘ईडी फिर से वही पुराने सवाल पूछ रही है. मैंने उन्हें अपना पिछला बयान दिखाया, तो वे खुद चौंक गए. आखिर 7 साल बाद फिर से पूछताछ क्यों की जा रही है? बीच में इतना लंबा गैप क्यों?’

‘हरियाणा सरकार से मिली क्लीन चिट’
वाड्रा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार और खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उन्हें दो बार क्लीन चिट दे चुके हैं. वह कहते हैं, ‘अगर कुछ है तो ईडी सामने लाए. सारे दस्तावेज पहले ही एजेंसी के पास हैं. आखिर पूछताछ का नतीजा क्या है?’

उन्होंने दावा किया कि जब भी वे राजनीति में आने का मन बनाते हैं, एजेंसियों के जरिए उन पर दबाव बनाया जाता है. ‘मुझे जब भी राजनीति में कदम रखने का विचार आता है, सरकार मुझ पर ईडी का दबाव डालती है. पर मैं परेशान नहीं होने वाला. मैं मजबूत बनकर उभरूंगा.’

रॉबर्ट वाड्रा की पॉलिटिकल ड्रीम
वाड्रा ने गांधी परिवार की एकजुटता पर विश्वास जताते हुए कहा कि, ‘हम विपरीत परिस्थितियों में और मजबूत होते हैं. हम बीजेपी की तरह नहीं हैं जो अपने रिश्तों को तोड़ देती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here