Home chhattisgarh मध्यप्रदेश से शराब का खेप लाकर छत्तीसगढ़ में बेचते गिरोह का भंडाफोड़

मध्यप्रदेश से शराब का खेप लाकर छत्तीसगढ़ में बेचते गिरोह का भंडाफोड़

80

15 पेटी गोवा व्हस्की अवैध परिवहन करते दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा,बोलेरो वाहन सहित 1 गिरफ्तार 1फरार

धमधा।जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अनुराग झा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पुंढीर के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी घमथा निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

 विशेष सूत्रों से पता चला कि एक बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर परिवहन करते हुये मध्यप्रदेश के तरफ से गण्डई मेन रोड होते हुये धमधा दुर्ग की ओर आ रही है की सूचना पर टीम द्वारा गण्डई रोड में ग्राम बिरझापुर के आगे अमन ढाबा के पास नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक बोलेरो वाहन सफेद रंग की क्रमांक सीसी CG-07/AU/8717 को तेज रफ्तार से भागाते हुये धमथा दुर्ग की ओर आ रही थी जिन्हें अमन ढाबा के पास घेराबंदी कर पकड गया जिसमें बोलेरो वाहन के साईड में बैठा आरोपी रामहित जयसवाल गाड़ी से कूदकर झाड़ी तरफ फरार हो गया एवं ड्राईवर सीट पर बैठा आरोपी रामचंद्र राजभर को पकड कर बोलेरो को चेक करने पर कुल 15 पेटी गोवा व्हस्की शराब भरा हुआ मिला। पूछताछ पर मध्य प्रदेश जिला शहडोल से ब्रिकी करने के लिये अवैध शराब परिवहन कर लाना बताया। आरोपी रामचंद्र राजभर के कब्जे से एक बोलेरो वाहन जिसमें पीछे रखा कुल 15 पेटी गोवा व्हस्की शराब प्रत्येक शीशी में 180ML भरा हुआ कुल 735 पौव्या शराब कुल 132.3 बल्क लीटर कीमती तकरीबन 88220/- रूपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो क्रमांक CG- 07/AU/8717 कीमत तकरीबन 7,00,000/- रूपये कुल कीमत 7,88,220 रूपये को जप्त कर थारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना धमधा से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, आरक्षक जी रवि, सनत भारती, चित्रसेन, जगजीत सिंह, बालमुकुन्द, एवं थाना धमधा से उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो, प्र.आर. अनुपम शर्मा, आरक्षक दिनेश डहरिया, प्रशांत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here