धमधा । समीप ग्राम डगनिया तहसील बेरला के शिवनाथ नदी पर बाफना कंस्ट्रक्शन जगदलपुर के द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण के लिए ठेकेदार को मिट्टी की आवश्यकता है उक्त ठेकेदार के द्वारा बिना अनुमति के किसानों के खेतों से मिट्टी खोदकर उपयोग किया गया है। किसानों ने उक्त कंपनी के ऊपर बिना अनुमति के मिट्टी खोदकर पुल निर्माण में उपयोग के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी बेरला को ज्ञापन देते हुए कहा है कि कंपनी के ऊपर शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाए।
मेसर्स के एस एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संतोष पंडित ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा है कि मेरे स्वामित्व की भूमि पर बिना अनुमति के खुदाई कर मिट्टी ले जाने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए। लेकिन आज तक उक्त आवेदन के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है । मेरी कृषि भूमि के आसपास मिट्टी खुदाई होने के कारण कृषि कार्य करने में असुविधा हो रही है अतः मेरी भूमि के आसपास बाफना कंस्ट्रक्शन जगदलपुर के द्वारा बिना सूचना उत्खनन किया गया है, रोक लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। वही संतोष पंडित की कृषि भूमि की रखरखाव करने वाले कृष्ण कुमार सोनकर पतिराम सतनामी और जोहन पाल ने कहा है कि बिना अनुमति के मिट्टी खोदकर पुलिया के लिए उपयोग किया जा चुका है। इससे जमीन की मिट्टी निकल जाने के कारण हमें कृषि भूमि बनाने में काफी दिक्कतें एवं आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। खेत से अवैध रूप से मिट्टी निकाल कर पुलिया निर्माण में उपयोग करने वाले कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।