Home chhattisgarh यातायात पुलिस द्वारा रात्रि में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन...

यातायात पुलिस द्वारा रात्रि में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही

147

03 दिनो में कुल-22 शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही


न्यायालय ने लगाया प्रत्येक प्रकरण मे 10 हजार रूपये अर्थदण्ड

सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना ही है

   यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा प्रतिदिन रात्रि 08.00 बजे से देर रात तक कुम्हारी टोल प्लाजा, सिरसा गेट, मुर्गा चौक, गदा चौक, सूर्यामॉल चौक, सिविक सेन्टर भिलाई, पुलगांव चौक, पटेल चौक, गुरूद्वारा चौक नेहरू नगर में चेकिंग पाइंट लगाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको को एल्कोमीटर के द्वारा चेक किया गया। जिसमें विगत 03 दिनो में कुल-22 वाहन चालको द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने से वाहन जप्त कर संबंधित थाने में सुरक्षार्थ रखा गया एवं वाहन चालकों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक प्रकरण पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया ! इसी प्रकार विगत वर्ष 2022 में 158 शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही गई एवं इस वर्ष 2023 में चुकि नशा रात्रि के समय सडक दुर्घटना का मुख्य कारण होने के कारण इस पर विशेष अभियान कार्यवाही करते हुए इस वर्ष कुल-245 वाहन चालको के उपर आज दिनांक तक कार्यवाही की गई है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने के लिए इस अभियान कार्यवाही को निरंतर जारी रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here