Home chhattisgarh   गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज मे आक्रोश 

  गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज मे आक्रोश 

151

धमधा  ।  राजपूत शूरवीर श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके आवास पर नृशंस हत्या से राजपूत समाज मे भारी आक्रोश है, हत्यारो की जल्द से जल्द गिफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले व पीड़ित परिवार को न्याय की मांग को लेकर राजपूत समाज उपसमिति धमधा के राजपूतों ने महामहिम राज्यपाल के नाम से अनुविभागीय अधिकारी धमधा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष पंकज सिंह,भूपेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, के के,राजपूत,अरविंद सिंह, तारन सिंह, मनीष सिंह,टेकेन्द्र सिंहह कल्याण सिंह,टामन सिंह,हेमसिंह,कमलेश सिंह,अरविंद चौहान, शेखर सिंह,परमेश्वर सिंह लाला सिंहसहित भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग शमिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here