Home chhattisgarh सत्ता बदलते ही दुर्ग पुलिस हुई चौकस, जिले भर में चला अवैध...

सत्ता बदलते ही दुर्ग पुलिस हुई चौकस, जिले भर में चला अवैध चखना सेंटरो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

298
जिले में इतने दिनों से कैसे चल रहे थे अवैध कारोबार? 
 कुल 50 से अधिक लोगो पर की गई सख्त कार्यवाही
          दुर्ग।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग में अपराध नियंत्रण हेतु समस्त थाना एवं चौकी में अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों में कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया। अभियान में चाकूबाजी करने वाले , अड्डेबाजो करने वालो, खुले में शराब पीने वालो पर सख्त कार्रवाई की गई । सभी थाना क्षेत्र में शाम के समय एक साथ कार्यवाही से बदमाशो एवम संदिग्ध रूप से घूमने वालो में हड़कंप मच गया। संपूर्ण दुर्ग जिले के थाना क्षेत्र में दिनांक 04.12.2023 एवम दिनांक 05.12.2023 की कुल 50 से अधिक लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई, ये कार्यवाही खास तौर पर संवेदनशील इलाकों के आस पास, अड्डेबाजी करने वाले एरिया में प्वाइंट लगाकर किया गया।
               थाना दुर्ग के नयापारा में अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर पर दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं इसी तरह थाना सुपेला के अवैध चखना सेंटर एवं खुले में शराब पीने वाले अड्डे बाजी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई। दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here