चैन्नई। बंगाल की खाड़ी में उठे मिचौंग समुद्री तूफान दोपहर 12 बजे दक्षिणी तटों से टकराने की सम्भावना है। एनडीआरएफ और एसडीआर एफ की टीमों को सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। मिचौंग तूफान के असर से चेन्नई में जगह जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है गाड़ियां सड़को में बहने लगी है और हवाई अड्डे में सभी उड़ाने कैंसिल कर दी गई है।
दक्षिण भारत में उठे मिचौंग तूफान की गति लगभग 90 से 110 किलोमीटर प्रति घण्टे का अनुमान है। इस रूट की लगभग 144 ट्रकों को रोक दी गई है। तूफान का असर देश के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, उड़ीसा छत्तीसगढ़ में पड़ने की सम्भावना व्यक्त की गई है। तूफान के असर से इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि घरों एवं सुरक्षित स्थानों में रहे।