Home chhattisgarh रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, न्याय के लिए भटक रहा...

रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, न्याय के लिए भटक रहा है ग्रामीण

104

धमधा । ग्राम गोता निवासी जोहरा साहू पिता भगवानी साहू 27 मार्च 2021 की रात्रि 8:00 बजे अपने मजदूर देवी पटेल राम जी प्रमिला पटेल से चना की मिजाई करा रहा था उसी समय पड़ोसी राम साहा साहू संतोष साहू अरविंद साहू एक राय होकर जोहरा साहू से कहा कि यह चना जिसकी तुम मिजाई कर रहे हो वह हमारा है ऐसा कहते हुए अश्लील गलियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की उनके द्वारा मारपीट से मेरी उंगली टूट गई थी मेरी बहू गीता साहू बीच बचाव करने आई तो उसे भी अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की इस पर नंदिनी पुलिस के द्वारा राम साहा साहू संतोष साहू अरविंद साहू के खिलाफ धारा 294 506 323 व 34 के तहत कार्यवाही की गई जोहरा साहू ने बताया कि इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई कार्रवाई करने की जानकारी मुझे नहीं है आखिर 33 माह बीत जाने के बाद भी आज तक मुझे यह जानकारी नहीं हुई है कि मामले में कौन सी कार्यवाही की गई है इससे राम साहा संतोष और अरविंद का हौसला बुलंद हो गया है संतोष साहू व उनके परिवारों ने फिर 5 जुलाई 2023 को कलिंद्री साहू के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जोहरा साहू ने कहा है कि आखिर आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएअन्यथा कुछ भी घटना घट जाने की संभावना बनी हुई है राम साहा साहू पंचायत सचिव हैं धनबल और बाहुबल के चलते हुए जोहरा साहू को परेशान कर रहा है पूर्व में उसने मेरे कोठार की दीवार को जबरदस्ती तोड़कर अपने घर में बोर कराया था जोहरा साहू ने प्रशासन से अपेक्षा की है कि इस मामले को गंभीरता से सुलझाने का प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here