धमधा। गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे परसबोड़ निवासी कृपाराम साहू पिता सोनऊ साहू की दो भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार कृपाराम साहू की दो भैंस चरने के लिए गई थी। वहीं खेत में गिरे विद्युत तार के करंट से दोनों भैंसों की मौत हो गई। कृपाराम साहू ने बताया कि भैंसो की उम्र 7 से 8 वर्ष है दोनों भैंस गर्भवती थी। भैंसों की कीमत लगभग 1 लाख रूपए बताई जा रही है कृपाराम साहू के द्वारा धमधा थाना, विद्युत मंडल व पशु चिकित्सा विभाग में सूचना दे दी गई है। कृपाराम साहू ने प्रशासन से मांग की है कि वह एक गरीब किसान है भैंसों के मरने से बहुत दुखी है, सरकार मुआवजा दिलाए तो उसे कुछ राहत मिल सकती है।