Home देश ‘जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा…’ आतंकिस्तान को पीएम मोदी...

‘जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा…’ आतंकिस्तान को पीएम मोदी की ललकार

6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 26 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने सुबह करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. यहीं से प्रधानमंत्री ने 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, रेल और अक्षय ऊर्जा से जुड़ी दर्जनों योजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया.

इस बीच, पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के कायराना हमले का आज एक महीना पूरा हो गया है. 26 बेगुनाह पर्यटकों का नरसंहार करने वाले आतंकियों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से चलाया था. इसके बाद आतंकियों के समर्थन में आई पाकिस्तानी सेना को भी भारतीय फौज ने धूल चटा दी. अब उसी पाकिस्तान को बनेकाब करने के लिए भारतीय सांसद का दल दुनियाभर के दौरे पर जा रहा है. संजय झा की अगुवाई में एक डेलिगेशन जापान पहुंच चुका है. वहीं श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला डेलिगेशन UAE गया है.

उधर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को पुलिस आज हिसार कोर्ट में पेश करेगी. ज्योति से हिसार पुलिस के अलावा NIA समेत अन्य खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की है. ज्योति से पूछताछ में पुलिस को ये पता नहीं चला है कि वह किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में थी या नहीं. पुलिस ने बताया कि अभी तक सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंचने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. ज्योति के फोन और लैपटॉप को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है, जहां उनका विश्लेषण किया जा रहा है.