छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में रायपुर से भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोरा भाटा स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने मतदान करने की अपील भी की। वहीं बिलासपुर से भाजपा मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कई बूथों में मशीन खराब
इस बीच रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली है। मशीन खराब होने से पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की सूचना है।
नतीजे 15 फरवरी को आएंगे
प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग हो रही है। इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे। बता दें कि इस चुनाव के लिए करीब 6 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़,जगदलपुर,कोरबा, अंबिकापुर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,और चिरमिरी शामिल हैं। इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
आज सार्वजनिक अवकाश
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 फरवरी मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में संवेतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
18 दस्तावेज मतदान के लिए मान्य
मतदान के लिए मतदाता परिचय पत्र, बैंक और डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान- पत्र सहित 18 दस्तावेजों को आयोग ने मान्य किया है।