Home देश वोटिंग के दौरान धमतरी में एक बुजुर्ग की मौत, अचानक बिगड़ी थी...

वोटिंग के दौरान धमतरी में एक बुजुर्ग की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबियत, इधर कई पोलिंग बूथों में EVM खराब…

20

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग होगी। इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे।

धमतरी में एक बुजुर्ग की मौत

निगम चुनाव में शहर के 4 वार्डो की ईवीएम मशीन हुई खराब। ब्राह्मण पारा वार्ड में 1 घंटे तक बंद रहा मतदान। नगरी में वोट डालने पहुँचे एक बुजुर्ग की मौत। बूथ पहुँचने पर तबियत बिगड़ी। तत्काल अस्पताल लाया गया,जहां उसकी मौत हुई।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सपरिवार आम लोगों के बीच कतार में खड़े होकर मतदान किया। साव सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने बाकायदा आम लोगों के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया, और बिना किसी ताम-झाम के अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कलेक्टर ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान

जांजगीर चाम्पा जिला नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारी पूरी हो गई है। वार्ड 19 के मतदान केंद्र में कलेक्टर आकाश छिकारा सपत्नीक मतदान करने पहुंचे। नागरिकों को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील है। वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने भी मताधिकार का प्रयोग किया और मतदाताओ को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।

कांकेर में ईवीएम खराब

कांकेर में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में मशीन खराब हो गई है। आधा घंटे से अधिक समय से मशीन खराब है। मतदान रुका हुआ है। मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है।

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने की वोटिंग

जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरणदेव ने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।

भाठागांव मतदान केंद्र में मशीन खराब

​रायपुर भाठागांव मतदान केंद्र में कई बूथों की मशीन खराब। मशीन खराब होने से मतदान रुका. भाठागांव मतदान केंद्र में 14 बूथ बनाए गए हैं। 14 बूथों में आधा दर्जन से अधिक बूथों की मशीन हुई खराब। इसी तरह कोरबा, बीजापुर, जांजगीर चांपा अन्य जगहों की EVM मशीनें खराब हो गई है।

महापौर कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट

महापौर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने बोरसी स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला।

वोटिंग से पहले बीजेपी से मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने पूजा की

वोटिंग से पहले रायपुर में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने वोटिंग से पहले मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने जीत का आशीर्वाद लिया।

रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डाला वोट

मंत्री ओपी चौधरी ने मेयर और पार्षद चुनने मतदान किया। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगरीय निकायों के लिए EVM के जरिए प्रतिनिधि चुने जा रहे हैं। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने की वोट देने की अपील

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वोट देने की अपील की है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की वोट देने की अपील

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वोट देने की अपील की है।

वोटिंग शुरू

​छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जा रहे हैं। ​नारायणपुर नगर पालिका के 15 वार्डो के पार्षदों और अध्यक्ष के लिए मतदान करने सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है। 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा।

महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। इस बार 14 नगर निगमों में से 10 में चुनाव होने हैं, जिसमें 8 नगर निगमों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। राज्य के कुल 44,74,269 शहरी मतदाताओं में से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी।

18 दस्तावेज मान्य

वोट देने के लिए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना जरुरी है, लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो भी आप वोट दे सकते हैं। इसके लिए 18 दस्तावेजों को निर्वाचन आयोग ने मान्य किया है। इनमें मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य,केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र सहित अन्य हैं। इनमें से किसी भी दस्तावेज को लेकर आप वोट देने जा सकते हैं।

मतदान करने लिए मिलेगी छुट्टी

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह अवकाश उन क्षेत्रों में लागू होगा जहां मतदान होना है। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि 23 फरवरी को भी मतदान होना है। हालांकि इस दिन रविवार है, इसलिए अलग से सामान्य अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।

8 बजे शुरू वोटिंग

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग होगी। इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे। बता दें कि इस चुनाव के लिए करीब 6 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़,जगदलपुर,कोरबा, अंबिकापुर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,और चिरमिरी शामिल हैं। इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।