छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका के साथ-साथ 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जाएंगे. रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा. जनता नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी. रायपुर रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इसे लेकर मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बस्तर में भी कलेक्टर और एसपी ने मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी अपील की है. इधर, कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मतदान किया. शहर के बाल मंदिर स्थित मतदान केंद्र में उन्होंने वोटिंग की.
Surajpur Nikay Chunav 2025: सूरजपुर में 10 बजे तक वोटिंग परसेंट
नगर पालिका सूरजपुर- 13.10 फीसदी
नगर पंचायत भटगांव –13.68 फीसदी
नगर पंचायत जरहि –14.17 फीसदी
नगर पंचायत बिश्रामपुर–10.52 फीसदी
नगर पंचायत प्रतापपुर – 19.16 फीसदी
टोटल परसेंट 14.12 फीसदी
Bijapur Nikay Election: बीजापुर में पोलिंग बूथ की सजावट
बीजापुर में मतदान के बीच एक रोचक तस्वीर सामने आई. यहां एक पोलिंग सेंटर को सल्फी के फूल, ताड़ के पत्तों से डेकोरेट किया गया है. मतदाताओं ने इसे खूब सराहा.
Bijapur Nikay Election: मतदान केंद्र में गिद्ध संरक्षण का संदेश
बीजापुर नगरी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच बीजापुर का वार्ड 13 का मतदान केंद्र चर्चा में है. यहां न सिर्फ मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है बल्कि गिद्ध संरक्षण के उद्देश्य से इंद्रावती टाइगर रिजर्व ने एक डेमो भी तैयार किया है. मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाताओं के बीच यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
Bilaspur News: बिलासपुर में बदमाशों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
बिलासपुर में मतदान से पहले बदमाशों पर पुलिस ने डंडे बरसाए. देर रात पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाया. युवकों को खदेड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. युवकों के संदिग्ध रूप से घूमने की शिकायत पर पुलिस की टीम पहुंची थी
Ambikapur Nagar Nigam Election: महापौर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने किया जीत का दावा
अंबिकापुर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ.अजय तिर्की ने कहा कि कांग्रेस ने एक साथ मिलकर काम किया है. जीत के लिए मेहनत की है. विकास के मुद्दे के लिए काम करेंगे.
Raipur News: महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने किया मतदान
कांग्रेस की रायपुर महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने ब्राह्मण पारा वार्ड के आनंद समाज वाचनालय बूथ पर मतदान किया. उनके साथ बेटे और पति प्रमोद दुबे ने भी वोटिंग की.
Bijapur Nikay Election: बीजापुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
अध्यक्ष सहित 15 वार्डों के पार्षदों के लिए बीजापुर में मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. क्लेल्टर संबित मिश्रा ने भी मतदान किया. बीजापुर नगर पालिका के 15 वार्डों के लिए 18 मतदान केन्द्र बनाया गया है. वार्ड क्रमांक 01, 07 और 08 में अतिरिक्त 1-1 मतदान केन्द्र बनाया गया है.
Jagdalpur News: कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कलेक्टर बस्तर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा ने भी मतदान किया. शहर के केन्द्र 11 (भैरम देव वार्ड) में कतार में खड़े होकर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सभी लोगो से मतदान करने की भी अपील की है.
Dhamtari News: धमतरी में मतदाता को आया हार्ट अटैक
धमतरी के नगरी के बाजार पारा बूथ में एक मतदाता को हार्ट अटैक आया. अस्पताल में वोटर की हुई मौत. मृतक का नाम कुंज बिहारी देव बताया जा रहा है. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने घटना की पुष्टि की है.
रायपुर के 70 वार्डों में हो रही वोटिंग
रायपुर नगर निगम में के कुल 70 वार्डों में 1 हजार 95 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है.
136 सेक्टर ऑफिसर तैनात
जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 और तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं. रायपुर नगर निगम में वोटिंग के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 पर एक नजर
- 11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा
- 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग होगी
- एक ही चरण में नगरीय निकाय चुनाव होगा
- 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में चुनाव
- नगरीय निकाय में ईवीएम से होगा मतदान
- 18 तरह के पहचान पत्र मान्य किए गए हैं
वोटिंग के दिन अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर वोटिंग के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में भी अवकाश घोषित किया गया है.
Raipur Mayor Election 2025: जानें रायपुर में कौन है मेयर प्रत्याशी
रायपुर जिले में कुल 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रायपुर में बीजेपी से मीनल चौबे और कांग्रेस से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी हैं. जनता अब महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगा. 15 फरवरी को वोटों की काउंटिंग की जाएगी.
Surajpur Nagar Palika Election: शहर के 18 मतदान केंद्रों में होगी वोटिंग
नगर पालिका परिषद सूरजपुर समेत 4 नगर पंचायतों में आज वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 18 वार्डो में 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर पालिका के 18 हजार 31 मतदाता वोटिंग करेंगे. नगर पालिका सूरजपुर में 2 अध्यक्ष प्रत्याशी और 18 वार्डो में 56 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं जिले के 5 नगरीय निकायों में कुल 78 मतदान केंद्रों में 47 हजार 319 मतदाता वोट करेंगे. शांति पूर्ण मतदान कराने प्रशासन मुस्तैद है.
Gariaband Nagriy Nikay Election 2025: शादी के मंडप की तरह सजाया गया मतदान केंद्र
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गरियाबंद में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां शादी के मंडप की तरह मतदान केंद्र को सजाया गया है. जिले के 6 नगरीय निकायों के कुल 90 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी. 6 निकायों में कुल 41 हजार 207 मतदाता मतदान करेंगे. गरियाबंद नगर पालिका सहित नगर पंचायत फिंगेश्वर, छुरा, कोपरा, राजिम, देवभोग में भी वोटिंग होगी.
Rajnandgaon Nagriy Nikay Chunav: 1 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग
राजनांदगाव जिले के 5 नगरी निकाय में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जिले में 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1 लाख 81 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Durg Nagriy Nikay Chunav: उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज होगी. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. दुर्ग शहर के महापौर सहित 60 वार्ड के पार्षदों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिले की 3 पालिकाओं और 3 नगर पंचायतों के लिए भी आज वोटिंग होगी. दुर्ग में 2 महापौर प्रत्याशियों सहित बाकी निकायों में 24 अध्यक्ष के प्रत्याशी मैदान में हैं. 165 वार्डों के लिए 540 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले में 397 बूथ बनाए गए हैं.
Chhattisgarh Municipal Election: प्रदेश में 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र
छत्तीसगढ़ में 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में मतदान होगा. दुर्ग, सुकमा के नगरीय निकायों में खाली 5 वार्डों में भी उप चुनाव होगा. मतदान के लिए कुल मतदान केन्द्र 5,970, उप चुनाव के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. इसमें 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.
Ambikapur Nikay Election: पोलिंग बूथ में कड़ी सुरक्षा
अंबिकापुर नगर निगम में 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 48 वार्डों में 143 बूथों पर वोटिंग होगी. कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच मतदान किया जाएगा. कांग्रेस से डॉ. अजय तिर्की और भाजपा से मंजूषा भगत मेयर प्रत्याशी के रूप में आमने-सामने हैं.
Dantewada Nikay Election: दंतेवाड़ा के नगर पंचायत में मतदान शुरू
दंतेवाड़ा जिले के 3 नगर पालिका और 2 नगर पंचायत में मतदान शुरू हुआ. दंतेवाड़ा के 5 निकायों में 81 पार्षद और 5 अध्यक्षों के लिए चुनाव होगा. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
Jagdalpur Nagar Nigam Election: महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा
जगदलपुर नगर निगम के 1 लाख 436 मतदाता अपने मेयर का फैसला करेंगे. शहर के 48 वार्डों में वोट डाले जाएंगे. दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. यहां महिला मतदाता की संख्या ज्यादा है. 48 वार्डों में से 44 में महिला मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.
Dhamtari News: धमतरी में खराब हुई EVM
धमतरी जिले के आमा पारा कक्ष क्रमांक 2 में ईवीएम खराब हो गई है. ब्राह्मण पारा में भी ईवीएम हुई खराब. मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हो गया है.
Jagdalpur News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बड़ा बयान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अपने परिवार के साथ मतदान करने शान्ति नगर केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 10।नगर निगमों में भाजपा का कब्जा होगा. जनता का जबरदस्त उत्साह है. जगदलपुर नगर निगम में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करेंगे.