Home देश लोकसभा में बजट पर बहस शुरू, वित्त मंत्री सीतारमण ने लिया हिस्सा

लोकसभा में बजट पर बहस शुरू, वित्त मंत्री सीतारमण ने लिया हिस्सा

4

लोकसभा और राज्यसभा आज सुबह 11 बजे शुरू हुई. निचले सदन में केंद्रीय बजट 2025 पर चर्चा होगी. आज सुबह 11 बजे लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ. विपक्षी सांसद भी मौजूद हैं. कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही है. वहीं राज्यसभा के सभापति ने अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर चर्चा की मांग करने वाले नोटिसों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर गुरुवार को सदन में इस संबंध में पहले ही एक बयान जारी कर चुके हैं और सांसदों द्वारा हस्तक्षेप प्रश्न भी पूछे गए हैं.

गुरुवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. संसद के बजट सत्र शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहेगा. बजट सत्र दो भागों में आयोजित किया जाएगा – 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच और फिर 10 मार्च से 4 अप्रैल तक. पांचवें दिन, राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर द्वारा अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर बयान जारी करने, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन को संबोधित करने के साथ कार्यवाही काफी व्यस्त रही.

वहीं अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर विपक्ष द्वारा व्यवधान के कारण लोकसभा को बार-बार स्थगित करना पड़ा. आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा शुरू होगी और सोमवार को नया इनक टैक्स बिल पेश किए जाने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here