Home मध्य प्रदेश 25 बटालियन एवं पीपल्स थियेटर ग्रुप का क्रार्यक्रम 02 फरवरी

25 बटालियन एवं पीपल्स थियेटर ग्रुप का क्रार्यक्रम 02 फरवरी

9

 भोपाल

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 बटालियन एवं पीपल्स थियेटर ग्रुप भोपाल द्वारा दिनांक 02/02/25 को देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का क्रार्यक्रम शाम 6:30 बजें बटालियन सभागार में किया जा रहा हैं। जिसमें सिन्धु धौलपुरे द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका शहीद-ए-आजम भगत सिंह,देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों झंडा ऊंचा रहे हमारा,मेरा रंग दे बसंती चोला, क्रार्यक्रम में पहली बार पुलिस परिवार कि महिलाएं देश भक्ति पर आधारित भारतीय परिधानों में अलग-अलग प्रांतो कि वेशभूषा में पारम्परिक फैशन शो करेंगी,देश भक्ति नृत्यों कि प्रस्तुति दी जाएगी,प्यानो पर देश भक्ति गीतों कि धुन बजाते हुए भी कलाकार क्रार्यक्रम देंगे। तैयारियां अंतिम चरणों पर हैं क्रार्यक्रम में लगभग 45 प्रतिभागी मंच पर अपनी कला को प्रदर्शित करते नज़र आएंगे जिसमें 5 वर्ष की उम्र से लेकर 50 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here