Home Uncategorized उदयपुर में 3 बिजनेस समूहों के 30 ठिकानों पर आयकर छापा, कारोबारियों...

उदयपुर में 3 बिजनेस समूहों के 30 ठिकानों पर आयकर छापा, कारोबारियों में मचा हड़कम्प 

56
उदयपुर। शहर में रियल एस्टेट की दो बड़ी कम्पनी और एक होटल व खनन कम्पनी के यहां गुरुवार को इनकम टैक्स का छापा पड़ा। आयकर टीमें तीनों कम्पनियों के निदेशकों के घर और दफ्तरों पर पहुंची। जयपुर के आयकर अधिकारियों के निर्देशन में अलसुबह शुरू हुई कार्रवाई शाम तक चलती रही। इस दौरान स्थानीय पुलिस की मौजूदगी रही। तीनों ग्रुप से बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर टीमों में 170 कर्मचारी-अधिकारी शामिल थे। टीमें सुबह शोभागपुरा स्थित कार्यालय पहुंची, जहां विभिन्न प्रोजेक्ट के दस्तावेज और जानकारी जुटाई। सेक्टर 11 स्थित प्रॉपर्टी कार्यालय से भी दस्तावेज जब्त किए।
कारोबारियों में हड़कम्प
रेड की सूचना अन्य बड़े एस्टेट कारोबारियों तक पहुंची तो हड़कम्प मच गया। तीनों रियल एस्टेट कम्पनियों से शहर की कई अन्य कम्पनियां जुड़ी हुई हैं। जांच के दायरे में और भी कई कारोबारियों के आने की आशंका है।
DMK सांसद के घर दूसरे दिन छापेमारी जारी, रिश्तेदारों समेत 40 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई
 कांचीपुरम
तमिलनाडु में DMK सांसद जगतरक्षकन के घर पर दूसरे दिन इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग सांसद के रिश्तेदारों के घर समेत 40 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। डीएमके सांसद जगतरत्सकन पर यह कार्रवाई कर चोरी मामले में की जा रही है। बता दें कि जगतरक्षकन के कांचीपुरम के देवरियामबक्कम और इलायानारवेलूर स्थित ठिकानों और वालाजाबाद में उसके चचेरे भाई कुप्पन की दो शराब की भट्टियों की कल से तलाशी की जा रही है।
2019 चुनाव में प्रचंड मतों से मिली थी जीत
जगतरक्षकन तमिलनाडु के अराक्कोनम जिले से सांसद हैं। उन्होंने संसदीय चुनाव 2019 में तीन लाख से ज्यादा वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की थी। डीएमके सांसद जगतरक्षकन राजनीति से इतर कई बिजनेस करते हैं। 3 साल पहले ईडी ने इनकी 89 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।
एक साथ 40 ठिकानों पर रेड
बता दें कि एस जगतरक्षकन के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा उनके दफ्तर, होटल, स्कूल और अस्पतालों समेत 40 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग एक साथ तलाशी अभियान चला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here