रायपुर, 6 अक्टूबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पाटन स्थित नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया गया। इसका निर्माण 3 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत से हुआ है। निर्मित भवन में 260 व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था है। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऑडिटोरियम में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऑडिटोरियम पूरी तरह से वातानुकूलित है। यह साउंड प्रूफ होगा। इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कश्यप, नगर पंचायत पाटन उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।