विधान सभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के पूर्व विधायक ने दिये सौगात
जामुल। अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में क्षेत्रीय विधायक और केबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जामुल वासियों को करोड़ों के विकास कार्य की सौगात दिये हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने पालिका परिवार के तरफ से केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार का स्वागत करते हुए, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जामुल पालिका में हुए विकास कार्य एवं होने वाले विकास कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पूर्व मे सतनामी समाज मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य राशि 10 लाख एवं युवाओं के लिए जीम हेतु 10 लाख की मांग रखी। जिसको स्वीकार करते हुए तत्काल 20 लाख रुपये की घोषणा माननीय मंत्री गुरू रूद्र कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के साथ जामुन पालिका के समग्र विकास कार्यों का निर्माण हेतु राशि 10 करोड रुपए के अधिक का सौगात नगर वासियों को समर्पित किया और कहा कि विकास कार्यों में हमारे हमारे द्वारा सबको साथ लेकर सभी क्षेत्रों में आम जनता के सुविधा हेतु कार्य किया गया है जो आप सभी के समक्ष हैं साथ ही जामुल पालिका के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर द्वारा सतनामी समाज मंदिर जीर्णोधार एवं जामुल के युवाओं के लिए जिम की मांग रखी गई जिसके लिए मैं राशि 20 लख रुपए की घोषणा करता हूं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीएमओ जेपी बंजारे ने किया भूमि पूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष सुनीता चन्नेवार, लोक निर्माण सभापति खम्हन ठाकुर, जामुल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर सहित पीआईसी प्रभारी कविता विश्वाल, अहिल्या वर्मा, चुम्मन वर्मा, शांति टंडन, सीमा यादव, पार्षद गण सबीहा करीम ख़ान, रेखराम बंछोर, सरोजनी चंद्राकर, दीपक गुप्ता, संजय देशलहरे, अश्वनी साहू, निशा चन्नेवार, रामप्यारी वर्मा, राम दुलार साहू, के राजू, दुर्गा वैष्णव, तिलेश्वर देवांगन, एल्डरमेन मन्नू लाल यादव, डॉ अशोक वर्मा, हेमशंकर शर्मा, जीवन चंदेल, द्रोपती साहू विधायक प्रतिनिधि भगत सिंह, सहायक अभियंता चंद्रभान परगनिहा, उप अभियंता कृष्ण नारायण ताम्रकार, मुख्य सचिव पुनीत वर्मा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नीलकंठ वर्मा, सहित कर्मचारी अधिकारी गण एवं आम जनता भारी संख्या में उपस्थित थे ।