Home Chattisgarh चालक ने चौहान ग्रीन वेली के गेट को कार से ठोका,गार्ड हुआ...

चालक ने चौहान ग्रीन वेली के गेट को कार से ठोका,गार्ड हुआ घायल,जाना पड़ा जेल

44

 

भिलाई । प्रार्थी दीपक आसटकर पिता रूपचंद आसटकर उम्र 23 वर्ष साकिन चौहान ग्रीन वेली ब्लाक बी 6 जुनवानी जिला दुर्ग (छ.ग.) आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 01:45 बजे घटना स्थल चौहान ग्रीन वेली मेन गेट जुनवानी चौकी स्मृतिनगर में आरोपी कार कं० सीजी 07 बीजे 8877 का चालक सचिन सिंह राजपूत रात्रि लगभग 01:00 बजे चौहान ग्रीनवैली गेट से बाहर जा रहा था तो गेट पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड गनपत साहू के द्वारा गेट पर रोकने का प्रयास किया तो सचिन सिह राजपूत चिल्लाते हुए बोला कि अभी जा रहा हूं वापस आते समय अगर गेंट बंद मिला तो तुझे गेट सहित उड़ा दूंगा बोलकर अपनी कार को तेजी से चलाते हुए निकल गया। लगभग 01 सप्ताह पूर्व भी सचिन सिंह राजपूत की गाडी को रोककर गार्ड गनपत साहू ने स्वयं का नाम एवं गाड़ी का नंबर रजिस्टर में एंट्री कराने बोला गया था जिस पर सचिन सिंह राजपूत वादविवाद कर गनपत साहू को दोबारा मेरी गाडी को रोका तो इसी कार को तेरे ऊपर चढाकर कर खत्म कर दूंगा की धमकी दिया था।
 उसी रात लगभग 01:45 बजे एक कार को जुनवानी की ओर से चौहान ग्रीन वेली अंदर की ओर आते देख कर गार्ड गनपत साहू गेट को खोलने के लिये गेट के पीछे खडा था कि कार कं० सीजी 07 बीजे 8877 का चालक अपने वाहन को तेज गति से चलाते हुए लोहे के गेट को जोरदार ठोकर मारा जिससे लोहे का गेट गनपत साहू की छाती में लगा तथा गनपत साहू के दोनो पैर गेट में फंस गये। गनपत साहू गेट सहित घसीटते हुए दीवार से टकराकर गेट में दब गया और सचिन सिंह राजपूत तेजी से कार सहित मौका से भाग गया था।
  थाना सुपेला प्रभारी थाना प्रभारी महोदय निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौहान ग्रीनवैली में छुपे आरोपी सचिन सिंह राजपूत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर चौकी स्मृतिनगर लाकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त कार क्र. सीजी 07 बीजे8877 को जप्त कर आरोपी को धारा 109 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here