दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हराया है. अरविंद केजरीवाल 2013 से इस सीट पर काबिज थे. केजरीवाल ने कांग्रेस की दिग्गज नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली में आप (AAP) के एक दशक लंबे शासन की शुरुआत की थी. करोड़ों की संपत्ति के मालिक प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज भी है.
95 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं प्रवेश वर्मा
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास कुल संपत्ति 95 करोड़ है. उनकी संपत्तियों में कृषि योग्य भूमि, गोदाम और घर शामिल हैं. उन्होंने 77.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. उनके पास 3 गाड़ियां हैं- टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा एक्सयूवी. उनके पास 200 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 8.25 लाख रुपये है. प्रवेश वर्मा की पत्नी के पास 17.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
प्रवेश वर्मा के ऊपर भारी कर्ज
प्रवेश वर्मा के ऊपर 62.60 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. इस कर्ज में भाई सिद्धार्थ सिंह से लिया गया 22.59 करोड़ का पर्सनल लोन भी शामिल है. प्रवेश वर्मा की पत्नी के नाम 11.45 करोड़ का लोन भी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है और 48 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से हरा दिया.