Home देश 20 फरवरी से IDFC FIRST Bank के बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड नियम,...

20 फरवरी से IDFC FIRST Bank के बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड नियम, जानें क्या हुआ बदलाव?

1

देश के दिग्‍गज प्राइवेट बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड की शर्तों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नए नियम 20 फरवरी, 2025 से लागू होंगे. इन बदलावों में स्टेटमेंट डेट्स, एजुकेशन फी पेमेंट्स, फ्यूल चार्जेज, ब्याज दरें, लाउंज एक्सेस और अलग-अलग कार्ड से जुड़े फीस शामिल हैं.

स्टेटमेंट डेट और ड्यू डेट में बदलाव
FIRST Millennia, FIRST Wealth और FIRST SWYP क्रेडिट कार्डधारकों के लिए अब उनके स्टेटमेंट डेट हर महीने की 20 तारीख को होगी. हालांकि, पेमेंट ड्यू डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह स्टेटमेंट डेट के 15 दिन बाद ही रहेगी.

CRED, PayTM, Cheq और MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए एजुकेशन फीस पेमेंट करने पर अब 1 फीसदी चार्ज लगेगा, जिसमें न्यूनतम 249 रुपये चार्ज होगा. हालांकि, ग्राहक इस चार्ज से बच सकते हैं अगर वे सीधे अपने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन की वेबसाइट या उनके फिजिकल POS मशीनों के जरिए पेमेंट करते हैं.

अब एक स्टेटमेंट साइकिल में 30 हजार रुपये से ज्यादा के कुल फ्यूल खर्च पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा. उदाहरण के लिए, अगर कोई कार्डहोल्डर एक महीने में फ्यूल पर 40 हजार रुपये खर्च करता है, तो उस पर 400 रुपये (1 फीसदी) और लागू टैक्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा Ashva, Mayura और FIRST Wealth क्रेडिट कार्ड के लिए फ्यूल सरचार्ज छूट अब हर स्टेटमेंट साइकिल 300 रुपये तक सीमित कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here