दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 44 सीटें जीत चुकी है, जबकि 4 पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई है. AAP ने 21 सीटें जीत ली हैं और एक पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, . यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. वैसे यहां कई ऐसी सीट भी रहीं, जहां जीत-हार का अंतर कम रहा. यहां संगम विहार और त्रिलोकपुरी में तो जीत के अंतर से ज्यादा नोटा पर वोट पड़े. वहीं, जंगपुरा की हाई-प्रोफाइल सीट पर भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया महज 675 वोट के अंतर से हार गए.
इस चुनाव में सबसे करीबी जीत बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी ने दर्ज की. उन्होंने संगम विहार सीट से ‘आप’ के दिनेश मोहनिया को 344 वोट से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार को 54,049 वोट और मोहनिया को 53,705 वोट मिले. खास बात यह रही कि यहां जीत के अंतर से ज्यादा 537 वोट नोटा पर पड़े. कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी 15,863 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
त्रिलोकपुरी सीट पर भी मुकाबला काफी करीबी रहा. वहां बीजेपी के रविकांत ने ‘आप’ की अंजना परचा को 392 वोटों से हरा दिया. रविकांत को 58,217 वोट मिले, जबकि परचा को 57,825 लोगों ने वोट दिया. यहां भी नोटा को 683 वोट पड़े जो हार-जीत के अंतर से ज्यादा है. कांग्रेस के अमरदीप 6,147 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
जंगपुरा सीट पर बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने ‘आप’ उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ करीबी मुकाबले में 675 वोटों से जीत दर्ज की. मारवाह को 38,859 वोट मिले, जबकि सिसोदिया को 38,184 मत मिले. कांग्रेस के फरहाद सूरी को 7,350 मत मिले. इस सीट पर 441 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
राजिंदर नगर सीट पर बीजेपी के उमंग बजाज ने ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को 1,231 मतों से हराया. बजाज को 46,671 और पाठक को 45,440 वोट मिले. कांग्रेस के विनीत यादव 4,015 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर नोटा के खाते में 571 लोगों के वोट पड़े.
महरौली सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव ने ‘आप’ के महेंद्र चौधरी को 1,782 मतों के नजदीकी अंतर से हराया. इस सीट पर 19 में 17 राउंड की गिनती तक ‘आप’ उम्मीदवार आगे थे. यादव को 48,349 और चौधरी को 46,567 मत मिले. इस सीट पर तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार जिन्हें 9,731 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा सिंह 9,338 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. यहां नोटा का आंकड़ा 846 रहा.
रिठाला से कुलवंत राणा ने 1,04,371 वोट हासिल करते हुए 29,616 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वहीं शालीमार बाग से रेखा गुप्ता ने 68,200 वोटों के साथ 29,595 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद ने 42,477 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. वहीं मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल ने 42,724 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की. इसके अलावा दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान ने 2,029 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, जो आप उम्मीदवार को सबसे कम वोट अंतर से मिल जीत रही.