बिलासपुर। ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में यंग मोहम्मडन क्लब और आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में बिलासपुर तैबा चौक यंग मोहम्मडन क्लब में आशीर्वाद ब्लड बैंक के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यंग मोहम्मडन क्लब और आगाज़ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा व ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से आयोजित शिविर में 102 लोगो ने रक्तदान किया।
यंग मोहम्मडन क्लब के प्रमुख श्री खालिद खान जी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोसायटी की और से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालो के खून को थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों एवम आपातकाल में जरूरतमंदों को जायेगा उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
पैगंबर मौहम्मद साहब के आदर्शों पर चलते हुए इंसानियत की खिदमत में रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। श्री खालिद खान जी ने कहा कि पैगंबर मौहम्मद साहब ने मानवता को एकता व भाईचारे व गरीब मजलूम की मदद करने का संदेश दिया है। इस मौके पर यंग मोहम्मडन के प्रमुख श्री खालिद खान जी,
आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख शाहरुख अली एवम श्री जावेद खान,सलीम भाई ,जैनुल आबेदीन , लखन ,सुबोध,डॉ उज्जवला कराडे जी, नौशाद अली ,केशव बंसल , प्रियंका शुक्ला,जाकिर अली,नफीस अरबी ,रमीज अली,अब्दुल वहीद खान,अब्दुल हमीद खान,आसिफ खान,रईस राजा,हाजी जुबैर मोहम्मद आसिफ राहुल मुगल,शकील खान,मोहम्मद मुकीम,मिर्जा आजम,शोबी खान , शोबि इरफान खान, नूरुल हुदा, राहुल मुगल , बंटी भाई (पेंटर) , मोहम्मद नफीस, शमीम रिज़वी,मोहम्मद शहीद, और समस्त टीम इस कैंप को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रही है ।