पंजाब। सुखपाल खैरा के ख़िलाफ़ साल 2015 में फाजिल्का ज़िले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जलालाबाद पुलिस डीएसपी अछरू राम के नेतृत्व में एक टीम ने खैरा को गुरुवार तड़के छह बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार किया। जब पुलिस पहुंची तो सुखपाल सिंह खैरा के बेटे ने पूरी गिरफ़्तारी को फ़ेसबुक पर लाइव कर दिया।
खैरा को दूसरी बार गिरफ़्तार किया गया है इससे पहले उन्हें 2021 में ड्रग्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ़्तार किया था। इस मामले में उन्हें 2022 में उन्हें ज़मानत मिल गई थी।
खैरा के बेटे एडवोकेट महताब सिंह खैरा ने अपने पिता के फेसबुक अकाउंट से लाइव करते हुए एक पोस्ट डाला। इसमें उन्होंने लिखा कि “मेरे पिता सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब के मुख्यमंत्री के आदेश पर आठ साल पुराने ड्रग्स मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। यह वही मामला है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।”
गिरफ्तारी के बाद खैरा ने पंजाब सरकार से अपने जान का खतरा बताया है।