कुम्हारी। रायपुर से दुर्ग शहर के बीच नेशनल हाईवे पर कुम्हारी, डबरापारा,पावर हाउस,सुपेला इन चार फ्लाई ओवर का निर्माण विगत चार वर्षों से हो रहा है। कुम्हारी नगर का व्यवसाय लगभग नेशनल हाईवे पर ही और लगभग 50 व्यवसाय संचालित थे, लेकिन सभी ने व्यवसाय बंद कर पलायन करने पर मजबूर हुए। सुध लेने स्थानीय प्रशासन (नगर पालिका परिषद) के जनप्रतिनिधियों ने भी उचित नहीं समझा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को यातायात के दबाव को कम करने सौगात तो अवश्य देकर चले गये, लेकिन कुम्हारी का फ्लाई-ओवर कांग्रेस और भाजपा के खींचतान में फंसकर रह गया।
छत्तीसगढ़ में साढ़े चार पूर्व कांग्रेस सरकार के सत्तासीन हुए हो चुके हैं। भूपेश सरकार के सत्तासीन के साथ ही ब्रिज के निर्माण में भी ग्रहण लग गया। सांसद विजय बघेल अवश्य भाजपा के सांसद हैं लेकिन उन्होंने कुम्हारी के व्यापारियों, नागरिकों की सुध कभी नहीं ली। यह अवश्य है कि छत्तीसगढ़ शासन के सर्वाधिक मंत्री,मुख्यमंत्री से लेकर चार केबिनेट मंत्री दुर्ग जिले के विधायक हैं। जब-जब नये कलेक्टर जिले में आये निरीक्षण अवश्य किये, नगरवासियों को आश्वासन जरूर दे गये कि तीन या छः:माह में अधूरे ब्रिज को पूरा करने निर्माणाधीन ठेकेदार को कह दिया गया है परन्तु निर्माण कार्यों को गति देने में विफल रहे।
फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को विधानसभा और लोकसभा के राजनेताओं के सत्र पूरा होने पर फिर नेतागण चुनावी दौरे के दौरान नगरवासियों को आश्वासन मिलने की पूरी संभावना है।