जिला और स्थानीय प्रशासन हैं मौन,सिर्फ आदेश जारी करने तक सीमित
कुम्हारी। आप यदि मुख्य मार्ग से वाहन व्दारा रायपुर से दुर्ग जा रहे हैं तो सड़क पर मवेशियों से सामना अवश्य होगा। जिला प्रशासन अखबारों और अन्य मीडिया के माध्यम से मवेशी के मालिकों को आदेशित करते जरूर मिलेंगे लेकिन सड़कों पर मवेशी अनवरत विचरण करते या बैठे मिल ही जायेंगे।
सड़क में दर्जनों मवेशियों के बैठे होने से चोटिल होना या दो पहिया वाहन चालकों का टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होना दैनिक दिनचर्या में शामिल हो गया है।
सभी नगर निगमो व्दारा मवेशियों को पकड़कर ले जाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। लेकिन उन्हें सामान्य जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता है। जिससे फिर वही मवेशी सड़कों पर विचरण करते नजर आते हैं। और भारी वाहनों से टकराकर घायल होते हैं या उनकी मौत हो जाती है। उक्त व्यवस्था को सुधारने यदि प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो मवेशियों को सड़क पर विचरण करने से कोई नहीं रोक सकता, दुर्घटनाऐं होती रहेगी और मवेशी और वाहन चालकों की जान जाती रहेगी।