Home chhattisgarh डीएमएफ के तहत कलेक्टर ने सात मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किये

डीएमएफ के तहत कलेक्टर ने सात मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किये

76

जिला अस्पताल के जीवनदीप समिति के कर्मचारियों के मानदेय में होगी वृद्धि

दुर्ग 15 सितंबर । कलेक्टर सह अध्यक्ष, प्रबंधकारिणी समिति डीएमएफ जिला दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा 7 मेडिकल ऑफिसर की संविदा नियुक्ति संविदा सेवा शर्तों के आधार पर की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार मेडिकल ऑफिसर डॉ. काजोल शर्मा, डॉ. कुमार श्वेता अरूण, डॉ. कुनाल भारती, डॉ. सिमरन साहू, डॉ प्राची शर्मा, डॉ शाहिन सिद्विकी और डॉ. श्रीयांक चंद्राकर की पदस्थापना सिविल सर्जन जिला दुर्ग के अधीन की गई है।

जीवनदीप समिति की बैठक में जिला अस्पताल को सर्व-सुविधायुक्त बनाने विभिन्न कार्ययोजना पर समिति की सहमति

जिला चिकित्सालय दुर्ग के जीवनदीप समिति कार्यकारिणी की बैठक आज टेलीमेडिसीन कक्ष में आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला अस्पताल को सर्व-सुविधायुक्त बनाने की दिशा में कार्ययोजनाओं पर सहमति दी गई। बैठक में विगत पालन प्रतिवेदन और समिति की आय-व्यय पर चर्चा की गई। इसी प्रकार जीवनदीप समिति के अंतर्गत समिति के कर्मचारियों के मानदेय कलेक्टर दर पर निर्धारित की गई। जिला चिकित्सालय के एमपीएस-बी में स्थापित जनरेटर की ऑटो पैनल की मरम्मत तथा चिकित्सालय के द्वितीय फेस लाईन का केबल स्वीकृति निविदा दर पर क्रय प्रस्तावित की गई। चिकित्सालय के हमर लैब होल्ड स्टोरेज रूम निर्माण व आईसीयू के लिए हाई-फ्लो सक्शन मशीन क्रय, ड्राईवर भर्ती, ओपीडी काउंटर बढ़ाने, आयुष्मान काउंटर में ऑपरेटर बढ़ाने, मरीजों के फीडबैक लेते रहने तथा वार्ड ब्वाय की प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य श्री दिलीप ठाकुर, श्री दुष्यंत देवांगन, श्री प्रशांत डोंगावकर, श्री सतीष खुराना, सीएमएचओ श्री जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. अरूण साहू, डॉ. अखिलेश यादव और अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here