जुआं, सट्टा, अवैध शराब, गांजा एवं नशीली सामग्रियों का अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध की जाएगी ठोस कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक दुर्ग व्दारा जिले के अधिकारियों की ली गयी बैठक
जमानत के बाद अपराध घटित करने वाले आरोपियों के कराएं जायेंगे जमानत निरस्त
भिलाई । पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-’06 भिलाई में पुलिस अधीक्षक दुर्ग,जितेन्द्र शुक्ला व्दारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली गयी ।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे अपराधी जो जमानत पर छूटकर पुनः अपराध घटित कर जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन प्रकरणों की सूक्ष्मता से जांच कर, उनके जमानत निरस्त कराएं ।
क्षेत्र के गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों की नियमित रूप चेकिंग करने, थाना / चौकी में उपस्थित कराकर हाजिरी लेने, गुजर जांच किये जाने, इन पर नियंत्रण रखने, क्षेत्र के अत्यधिक सक्रिय गुण्डा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों की सूची तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग ने क्षेत्र में चोरी की वारदात न हो इसके लिये गश्त प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने तथा जिले में सभी वारण्टियों, मोस्ट वाण्टेड अपराधियों, जेल से जमानत पर छूटे गुण्ड बदमाशों, आदतन अपराधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने के निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, जुआं, सट्टा, गांजा एवं नशीली सामग्रियों के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी निगाह रखने एवं इस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाए जाने हेतु सख्त हिदायत दिया गया। इसके अतिरिक्त बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखने कहा ।
इस दौरान लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत का त्वरित निराकरण, अदम दस्तयाब गुम इंसान की दस्तयाबी एवं लंबित वारण्ट की तामीली करने भी निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार रहवासी कालोनियों के भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि कालोनी के गेट में एक गार्ड लगाया गया है एवं मात्र गेट में ही सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। थाना / चौकी प्रभारियों को ऐसे रेसीडेंसियल एसोसिएशन की बैठक लेकर कालोनी के अंदर के मार्ग, बाउण्ड्रीवाल को कव्हर करते हुये चारों दिशाओं में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु समझाईश दिये जाने बाबत् भी निर्देशित किया गया ।
बैठक में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, चौकी/थाना प्रभारी एवं जिले के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।