Home chhattisgarh मोर मकान मोर आस आवास के लिए रिसाली नगर निगम में 6...

मोर मकान मोर आस आवास के लिए रिसाली नगर निगम में 6 सितम्बर को लाॅटरी

96

रिसाली । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रिसाली निगम क्षेत्र के मैत्रीकुंज में बने मकान का आबंटन लाॅटरी निकालकर किया जाएगा। लाॅटरी बुधवार को सुबह 10 बजे निगम के सभागार में निकाली जाएगी। लाॅटरी में ऐसे हितग्राहियों का नाम शामिल किया जाएगा, जो मकान का कुल लागत में से 10 प्रतिशत राशि अग्रिम जमा की है।

सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के एएचपी घटक मोर मकान मोर आस के तहत लक्ष्मीनगर में कुल 145 आवास बनाए गए है। इसी आवास के लिए ऐसे हितग्राही से आवेदन मंगाए गए थे जिनके पास आवास नहीं या फिर वे जो लंबे समय से किराए पर रहे थे। आवास आबंटन के लिए मकान लागत कुल राशि का 10 प्रतिशत जमा करना अनिवार्य है। राशि जमा करने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार कर लाॅटरी निकाली जाएगी।

सहायक अभियंता ने बताया कि ऐसे हितग्राही जिन्होंने आवास के लिए आवेदन जमा किया है और 10 प्रतिशत राशि जमा नहीं की है उन्हें 5 सितम्बर तक मौका दिया गया था। शाम 5 बजे तक 10 प्रतिशत राशि जमा कर लाॅटरी मे शामिल होने समय सीमा निर्धारित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here