Home Uncategorized ब्रेकिंग – केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के बंगले पर युवक की हत्या Uncategorized ब्रेकिंग – केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के बंगले पर युवक की हत्या By CRIMEDON - September 1, 2023 179 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक की हत्या कर दी गई है।युवक का नाम विकास श्रीवास्तव बताया जा रहा है। युवक मंत्री के बेटे का दोस्त था।उसे मंत्री के बारे के के पिस्टल से सिर पर गोली मारी गई है। पुलिस के अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं।