Home chhattisgarh एक ही ट्रैक पर आ गई दो ट्रेनें, यात्रियों में मची भगदड़,...

एक ही ट्रैक पर आ गई दो ट्रेनें, यात्रियों में मची भगदड़, ट्रेन से उतर कर भागे यात्री, बड़ा हादसा टला

286
मामला दाधापारा – चकरभाठा के बीच 
बिलासपुर। दाधापारा-चकरभाठा के बीच एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय भगदड़ मच गई जब उसी ट्रैक में पीछे से एक माल गाड़ी आ गई। लेकिन टकराने के पहले ही मालगाड़ी अचानक रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि तब तक यात्री एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर बाहर निकल आए थे। इसमें रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बुधवार शाम करीब 4 बजे बिलासपुर से एक यात्री ट्रेन रायपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन दाधापारा स्टेशन से निकलकर चकरभाठा स्टेशन के पहले ओवरब्रिज के पास आकर खड़ी हो गई। इसी दौरान यात्री ट्रेन के पीछे मालगाड़ी आते दिखी, जिसे देखकर यात्रियों की सांसे अटक, तीन के अंदर भगदड़ मच गई। देखते ही देखते सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। जल्दी उतरने के चक्कर में कई यात्रियों ने अपना सामान जरूरी सामान तक नहीं निकाल पाए थे। सारे यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर खड़े हो गए। वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ओवरब्रिज के ऊपर भी लोगों की भीड़ लग गई। लेकिन यात्री ट्रेन के कुछ ही दूर पहले स्पीड से आ रही मालगाड़ी रुक गई। जब मालगाड़ी रुकी तो लोगों ने राहत की सांस ली और लोग अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसे रेलवे की लापरवाही बताते रहे। कहा जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते मालगाड़ी को रोक लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है की जून में इसी तरह बालासोर में एक ही ट्रैक पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के साथ ही तीन गाड़ियों की टक्कर होने से 288 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here