Home chhattisgarh धमतरी में इन दिनो चल रही है बड़े ही जोर शोर से...

धमतरी में इन दिनो चल रही है बड़े ही जोर शोर से छत्तीसगढी फिल्म तेही मोर आशिकी की शूटिँग

161
धमतरी। धमतरी में इन दिनों बड़े ही जोर शोर से छत्तीसगढी फिल्म तेही मोर आशिकी की शूटिंग चल रही है। यहां शूटिंग देखनों वालों की भारी भीड़ लग रही है, और शूटिंग देखने वाले अभी से कह रहे हैं कि ये फिल्म बहुत ही अच्छी बन रही है और फिल्म खूब चलेगी। इस फिल्म में दाऊ बने लिजेंड एक्टर रजनीश झांजी और उनके पुत्र बने फिल्म के हिरो स्टाईलिश स्टार लक्षित झांजी और ले शुरू होगे मया के कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली चुलबुली एक्ट्रेस एल्षा घोष की एक्टिंग के अलावा अन्य कलाकरों का अभिनय भी शूटिंग देखने वाले दर्शकों को खूब भा रहा है। इस संबंध में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि यह एक मोस्ट रोमांटिक फिल्म है जो कर्मा प्रोडक्शन के बेनर तले बन रही है, जिसके प्रोडूसर गुलशन बघेल और को-प्रोडयूसर शुभम गुप्ता व क्रियेटिव डायरेक्टर दीपक दुबे एवं सहायक निर्देशक सुशील श्रीवास्तव उर्फ प्रेम हैं। कहानी ललित जंघेल एवं सुशील श्रीवास्तव उर्फ प्रेम ने लिखी है। फिल्म के निर्माता गुलशन बघेल ने बताया कि इस फिल्म लक्षित और एल्सा के अलावा लिजेंड एक्टर रजनीश झांजी, जीत शर्मा, सुपर विलेन अजय पटेल, उपासना वैष्णव, नकुल महलवार, विवेक चंद्रा,शमशीर सिवानी, संदीप तिवारी, दिव्या नागदेवे सहित छॉलीवुड के और बहुत से अभिनेता इसमें अपने अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं।

00000त्तीसगढी फिल्म तेही मोर आशिकी की शूटिँग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here