Home chhattisgarh पाटन में तेईस साल से कका भतीजा का फ़िल्म चल रहा है:अमित...

पाटन में तेईस साल से कका भतीजा का फ़िल्म चल रहा है:अमित जोगी

169

पाटन । छग जनता काँग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी ने पाटन में जनपद पंचायत पाटन के सामने आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पाटन में विगत तेईस साल से कका भतीजा का फ़िल्म चल रहा है।पाटन में जो पिक्चर चल रहा है उसका नाम कका नही तो भतीजा।पिक्चर का नाम काका भतीजा का प्यार। श्री जोगी ने आगे कहा की छग में अबकी बार जोगी कांग्रेस की सरकार बनेगी।मैं अमित जोगी छग महतारी के पाव पखार के मेरे बाबूजी को नमन करता हूं।मेरे बाबू जी का मेरे परिवार के बीच का रिश्ता कोई पार्टी का रिश्ता नही परिवार का रिश्ता है।जोगी जी का रिश्ता दिल का सम्बंध था।उसी सम्बंध को निभाने आया हु।जब मेरे बाबू जी पहले मुख्यमंत्री बने तब वे अमेरिका गए। वहां पर एक संगोष्ठी में भाग लेने गए थे।तब बोले कि मेरे पास पाटन है।पाटन को बोस्टर्न से भी आगे पहुचाना है ।यहां की माटी खेती जनजाति मे वह ताकत है।जो किसी को आगे बढने से नही रोक सकते।मेरे कका 2018 में छग के मुख्यमंत्री बने, तो लगा कि विकास की गंगा बहेगी।लेकिन यहां पर दारू की गंगा बह रहा है।अब कका का राज चल रहा है।लाकडाउन था दो साल बन्द ।

लेकिन मेरे कका के राज में दारू दुकान खुला था।मेरे कका दिल्ली गए थे। छग में घर घर मे दारू का होम डिलीवरी हुआ। हमारे नौजवानों के सिर्फ गोबर बेचने का काम करेगे। किसानों के ऊपर अभी एक एक 92 हजार का कर्जा बकाया है।बिजली बिल हाफ हो जायेगा। बिल आधा नही लेकिन बिजली जरूर हाफ हो गया । क्या आप लोगो को 1500 रुपए पेंशन मिल रहा है!अभी भी पेंशन 350 रुपये है। चार साल में गांव के लोगो को आवास नही मिला। बेरोजगारो को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिल नही मिल रहा है। प्रदेश के 16लाख में मात्र 80 हजार को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। मुख्यमंत्री व उनके परिवार का भाग्य जरूर बदल गया।हमारे छग में बी एस टी का टेक्स ले रहे है।यहां पर लूट ही लूट हो रहा है।पहली बार छतीसगढ में ऐसा हो गया है कि इस सरकार से अधिक अफसर जेल में चक्की काट रहे है। छग में आधे से अधिक सरकारी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही हो गया है लेकिन कका बचे है। आपको चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे बनना पड़ेगा ? यहां पर सब घोटाला करके पाटन के टार्जन घूम रहे है।वे जब पाटन मैना (हेलीकॉप्टर ) में आही त आप पूछहु की मोर पेंशन के का होइस। मैं मुख्यमंत्री का बहुत सम्मान करता हु।उनकी प्रतिभा को हल्के में नही लेना है।पाटन के लोगों का कर्तब्य है कि उनका सममान करना चाहिये।मैं उनको पांच पांच पुरुस्कार दूंगा।पाटन वसियों के हाथ से पांच पुरुकार दूंगा।पहला घोटाला का पुरस्कार, दूसरा आवास का पुरुस्कार दिया।तीसरा पुरस्कार कर्मियों को नियमितीकरण के वादा खिलाफी का पुरस्कार, चौथा पुरुस्कार जैतखाम का अपमान हो रहा है।आरक्षण को 16 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कर दिए है। पांचवा पुरस्कार बस्तर के आदिवासियों की जमीन को छीनने व अपने साथियों को देने का पांचवा पुरस्कार दे दिया हूं। इस अवसर पर पाटन विधानसभा जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष शीतकरण महीलवार ,बाबा महरन दास खपरी धाम तिलक राम देवांगन, महासचिव महेश देवांगन,उपाध्यक्ष सूर्यकांत तिवारी,ओम टंडन, नर्मदा धीवर,ओम टण्डन,कुंजेश्वर ,उदय चन्द बंजारे, उर्वशी,यशवंत चन्द्राकर, धर्मेन्द्र बाजरे ब्लिलेस, कुंदन मधुकर,भगवानू नायक,रीति देशलहरा सहित अन्य हजारो जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।अंत मे आभार प्रदर्शन शीतकरण महीलवार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here