दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है, दम्पत्ति और दर्जनों मौतें हो चुकी है सड़क दुर्घटनाओं में
कुम्हारी। निर्माणाधीन फ्लाई ओवर लगभग चार वर्षों से अधूरा है। उच्च अधिकारीगण पहुंचकर समय-समय पर अवलोकन अवश्य करते हैं,लेकिन गति नहीं मिल रही है।
एक वर्ष पूर्व रायपुर के देवा़ंगन दम्पत्ति के मौत के बाद लोगो को लगने लगा था कि अवश्य ही जल्द पुल का निर्माण पूरा होगा ,लेकिन फिर से ठेका कम्पनी व्दारा इसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया।
उक्त फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चार वर्ष पूर्व हुआ था। लेकिन इसके बाद ठेकेदार ने अन्य पुल के निर्माण में , जोकि मौर्या टाकीज से सुपेला चौक और पावर हाऊस के डबल फ्लाई ओवर का निर्माण कर दिया गया लेकिन कुम्हारी में अर्ध निर्मित पुल और सड़क के कारण हो रहे दर्जनों दुर्घटनाऐं और मौतें हो चुकी है , लेकिन हुआ कुछ भी नहीं।अफसोस की बात है कि जान-माल की सुरक्षा कर पाने में यातायात विभाग विफल रही है। दुर्ग जिला अवश्य संवेदनशील माना जाता है क्योंकि इस जिले में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री,पीएचई मंत्रियों जैसे बड़े नेताओं का निवास और कर्मभूमि है फिर भी यातायात विभाग गंभीर नहीं है। माना जाता है कि भिलाई और दुर्ग शहर से भाजपा के दिग्गज नेत्री सरोज पाण्डेय और नेता प्रेम प्रकाश पाण्डेय का क्षेत्र है,जिसके कारण केन्द्र व्दारा निर्माणाधीन तीनों फ्लाई ओवर को पूरा करने में ठेकेदार ने कोताही नहीं बरती,और कुम्हारी के निर्माणाधीन अधूरे पुलिया को आम राहगीरों के लिए अधूरा छोड़ भिलाई के सड़कों/फ्लाई ओवर को पहले तैयार करना जरूरी नहीं समझा।