Home chhattisgarh रकम को दोगुना करने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रकम को दोगुना करने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

239

लोगो को झांसा देकर शेयर मार्केट में लगाया करता था रकम 

दुर्ग ।प्रार्थिया सरिता बंछोड़ निवासी मैत्रीकुंज रिसाली भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी राजेश चन्द्राकर वर्ष 2017 से शेयर मार्केट में ऑनलाईन ट्रेडिंग का कार्य करते आ रहा था जो आरआरबी ट्रेडिंग एंड कन्सल्टेन्सी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड के नाम से आदर्श नगर दुर्ग में एक फर्म कम्पनी खोलकर, ग्राहको से पैसा प्राप्त कर शेयर मार्केट में लगाया करता था और 90 दिनों में पैसा को डबल करने का झुठा आश्वासन देकर रकम लेकर धोखाधड़ी करता था । दिनांक 04.08.2022 को प्रार्थिया से 7,00,000/- रूपये लेकर रकम को दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने पर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना पद्मनाभपुर में अपराध कंमांक 261 / 2023 धारा 420,406 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) श्री संजय ध्रुव तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी महोदय श्री उमेश प्रसाद गुप्ता प्रशिक्षु (भापुसे) के दिशानिर्देश में तत्काल टीम गठित कर आरोपी को पता तलाश कर बिलासपुर से लाकर पूछताछ किया गया जो बताया कि वर्ष 2017 से शेयर मार्केट मे आनलाईन ट्रेडिंग का कार्य करते आ रहा है जो आर.आर.बी ट्रेडिंग एंड कन्सलटेन्सी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्म कम्पनी खोला गया था व ग्राहकों से पैसा प्राप्त कर शेयर मार्केट में लगाये करता था । इन्वेस्टर के रकम को 45 दिनों में 10-15 प्रतिशत के हिसाब से पैसा वापस किया जाता था तथा 90 दिनो मे पैसा को डबल करके, देने का झुठा आश्वासन दिया करता था। वर्ष 2021 में बिलासपुर व दुर्ग में इन्वेस्टमेंट ऑफिस खोला था। दिनांक 04/08/2022 को श्रीमति सरिता बंसोड से 7,00000/- (सात लाख रूपये) लिया था. जिसे आश्वासन दिया था कि आपके पैसो को 45 दिनो में 10-15 प्रतिशत तथा 90 दिनो मे डबल करके दुंगा बोला था। सरिता से लिये पैसो को अपने ट्रेड कंपनी में लगा दिया था । प्रार्थीया सरिता बंसोड के अलावा राहूल तिवारी से 8,00000/- रूपये, डामेश्वर वर्मा से 21,50000/- रूपये, अजय पटेल से 14,00000/- रूपये, पुष्पा मानिकपुरी से 4,50000/- रूपये, विकास कुमार से 2,78,000/- रूपये, रोमिन राय से 200000 /- रूपये तथा समचल से 100000 /- रूपये लिया तथा इन लोगो को भी 08 माह में 60-70 प्रतिशत ग्रोथ (डबल) करके दूंगा बोलकर अपने बैंक कोटक महेन्द्रा, स्टेट बैंक आफ इंडिया. ए.यु. स्माल फाईनस बैंक खाता में डालकर एवं ग्राहकों से लिये पैसों के एवज में सरिता, डोमेश्वर, राहूल तिवारी को अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर युक्त चेक सिक्यारिटी के तौर पर दे दिया तथा ग्राहकों से लिये पैसों को अपने बैंक खाता से निकाल कर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर धोखाधड़ी किया गया है। आरोपी के पेश करने पर तीन वाहन कीया गाड़ी क्रमांक सीजी- 10 / बीएच-8887 तथा एमजी हेक्टर गाड़ी सीजी-10-बीएफ-8886 थार गाड़ी ग्रे रंग का खरीदा था जिसे जप्त किया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here