कुम्हारी के एक निजी गोडाऊन में बनाया जा रहा था नकली पनीर,सांसद के मुस्तैदी से की गई कार्यवाही पुलिस और खाद्य- औषधि विभाग सैंपल लेकर कर रही है जांच, फैक्ट्री को किया गया सील
कुम्हारी। गुरुवार की रात शंकर नगर में नकली पनीर का जखीरा बरामद किया गया। पनीर बनाने की यह फैक्ट्री रिहायशी इलाके शंकर नगर के एक निजी स्थान पर टीन की शेड बनाकर इसका निर्माण किया जा रहा था।
देर रात जानकारी मिली थी की यहां एक नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री संचालित है जो विगत करीब तीन माह से चल रही है। इस बात की जानकारी दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल द्वारा तमाम अधिकारियों , पुलिस प्रशासन एवं मिडिया कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंच कर देखा गया तो वहां पर बड़ी मात्रा में नकली पनीर सहित पाम ऑयल, कैमिकल, मिल्क पाउडर, यूरिया और एसिडिक एसिड मौजूद था। जिस वक्त मिडिया कर्मी वहां पहुंचे तब वहां पनीर निर्माण का कार्य चल रहा था। मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामाधार शर्मा एवं अवधेश शुक्ला ने बताया कि उन्हें सांसद द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि उक्त स्थान पर नकली पनीर बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है जानकारी मिलते ही हम यहां पहुंच गए और लोगों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पालिका क्षेत्र में इस तरह की कोई भी अनैतिक गतिविधियां होगी तो इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस बीच एसडीएम महेश राजपूत एवं तहसीलदार पवन ठाकुर सहित स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। जिस तरह से यहां अवैध रूप से नकली पनीर का निर्माण कार्य चल रहा था वाकई चौका देने वाला है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही सभी त्यौहार सम्पन्न हुए है और ऐसे में बाजारों में पता नहीं इसकी कितनी खपत हुई होगी यह भी चिन्ता का विषय है। जिस तरीके से यहां पनीर का निर्माण जिन चीजों से किया जा रहा था वह बेहद खतरनाक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है। मौके पर उपस्थित एसडीएम महेश राजपूत ने मिडिया को बताया कि उन्हें यह जानकारी मिडिया के माध्यम से ही प्राप्त हुई थी कि कुम्हारी स्थित जो पनीर फैक्ट्री है वहां कुछ लोगों के द्वारा नकली पनीर बनाया जा रहा है इसकी जानकारी खाद्य विभाग को दे दी गई है एवं निर्माण स्थल को सील कर दिया गया है ताकि इसकी सप्लाई बाजारों में ना हो सके। निर्माण स्थल पर जो सामग्रियां पाई गई है इसकी जांच खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी जांच पश्चात किसी भी प्रकार की अमानकता पाए जाने पर खाद्य विभाग इसपर कार्यवाही करेगी। गौरतलब है कि विगत त्योहारों में खाद्य विभाग द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों में दबिश देकर खाद्य सामग्रीयों की जांच की गई थी फिर इतनी बड़ी चूक कैसे? अभी तक इसके संचालक का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है ।
शुक्रवार को सुबह खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारद कोमरे अपनी टीम क्षीरसागर पटेल एवं चंद्रकांत बघेल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच हेतु नमूना इकट्ठा किया जांच अधिकारी नारद कोमरे ने बताया कि प्राप्त खाद्य सामग्रियों को जांच के लिए भेजा जा रहा है अगर जांच में अमानकता पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उक्त स्थान कुम्हारी के प्रतिष्ठित व्यवसायी बिमल डागा का बताया जा रहा है और अवैध पनीर का निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा था इसकी जांच पुलिस व्दारा की जा रही है।