Home राजनीति कांग्रेस अध्यक्ष को अपमान नहीं सहना चाहिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए: अमित...

कांग्रेस अध्यक्ष को अपमान नहीं सहना चाहिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए: अमित मालवीय

7

नई दिल्ली
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पार्टी में अनदेखी हो रही है और उन्हें अब ये बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मल्लिकार्जुन खड़गे का जिस तरह से अपमान किया गया है, उन्हें यह सब बर्दास्त नहीं करना चाहिए

पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बाहर रखा गया। क्या कांग्रेस अध्यक्ष इतने अनावश्यक हैं कि उन्हें बाहर रखा जाए? सिर्फ इसलिए कि वे दलित हैं। अगर खड़गे में जरा भी आत्मसम्मान है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और इस अपमान को और नहीं सहना चाहिए।

अमित मालवीय ने दूसरे पोस्ट में लिखा दलित समाज से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत अच्छी थी इसलिए गांधी परिवार ने उन्हें सिर्फ कमरे के बाहर खड़ा रखा। इसी गांधी परिवार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ ओबीसी नेता सीताराम केसरी के कपड़े फाड़ कर उन्हें शौचालय में बंद कर दिया था। गांधी परिवार और कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी विरोधी हैं।

तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया, ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद, दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे। अगर गांधी परिवार खड़गे को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है। राहुल गांधी के “हम आरक्षण हटा देंगे” वाले बयान के बाद, इस प्रकार एक वरिष्ठ नेता का अपमान, गांधी परिवार की दलितों के प्रति सोच को दर्शाता है।

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here