गरियाबंद के देवभोग में पहली बार एक जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया। सुबह 10 बजे के करीब ठाकुरपारा वार्ड में घुसे हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। पहली बार जंगली हाथी को इलाके में देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने भी लोगों पर हमला कर कई लोगों को काट लिया।
जानकारी के मुताबिक नदी में नहाने गए लोगों ने हाथी को देखा था। जिसके बाद हाथी बौखला गया और करीब 300 मीटर के दायरे में जमकर भाग-दौड़ भी करता नजर आया।
पहली बार रिहायशी इलाके में एंट्री
बताया जा रहा है कि, देवभोग के रिहायशी इलाके में पहली बार जंगली हाथी की आमद हुई है। लिहाजा खतरे से अनजान लोग उसे देखने भारी संख्या में जुट गए, कोई घर की छत पर छड़ गया तो कोई वीडियो बनाने लगा।
मौके पर पहुंचे वन और पुलिस टीम के 50 से ज्यादा कर्मचारी
सूचना मिलते ही फॉरेस्ट एसडीओ राजेंद्र सोरी 15 हाथी मित्र के साथ मौके पर पहुंचे। हाथी मित्र के साथ 30 लोगों की टीम भीड़ को समझाने में जुट गई। लाउड स्पीकर से लोगों को हाथी के पास नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई।
वहीं, तहसीलदार जयंत पटले, थाना प्रभारी गौतम गावड़े के साथ पुलिस की टीम भी पहुंची और प्रभावित इलाके की दुकान को बंद कराया गया। साथ ही भीड़ को कंट्रोल कर हाथी के निकलने का रास्ता भी बनाया गया।