पूर्व IAS और भाजपा नेता गणेश शंकर मिश्रा ने कांग्रेस के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोगों से एक सभा में कहा शराबबंदी के मामले में कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया और अब बारी छत्तीसगढ़ की जनता की है।
ये सभा धरसींवां विधानसभा के ग्राम सांकरा धनेली में आयोजित हुई। ग्रामीणों के साथ मिलकर यहां भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में सभी विधायक अनिता शर्मा का कार्यालय घेरने निकले। बीच रास्ते में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया। इससे गुस्साई महिलाओं ने बैरिकेड़ को तोड़ा, काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आज ग्रामीण और राज्य के लोग सबसे ज्यादा किसी समस्या से प्रभावित हैं, तो शराब से प्रभावित हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने वादा करके शराबबंदी नहीं किया। जनता के साथ वादाखिलाफी की।