छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा घेराव किया। विरोध प्रदर्शन, हंगामा नारेबाजी करते हुए जनता कांग्रेस के नेता सड़क पर उतरे। पुलिस से झूमा-झटकी की भी हुई, प्रशासनिक अफसरों से पार्टी के नेता बहस करते नजर आए। विधानसभा घेराव के लिए निकले इन सभी नेताओं को पुलिस ने पंडरी की सड़क पर रोक लिया था। काफी देर तक सड़क पर ही धरना देने के बाद मामला शांत हुआ।
इससे पहले दोपहर के वक्त जनता कांग्रेस ने एक सभा का आयोजन किया। पुराना बस स्टैंड कैंपस के पास पंडाल लगाया गया। प्रदेशभर से जनता कांग्रेस समर्थक इस पंडाल में जुटे। पार्टी के प्रमुख चेहरों के तौर पर रेणु जोगी और अमित जोगी ने सभा को संबोधित किया।
इस वजह से विधानसभा घेराव
जनता कांग्रेस की ओर से कहा गया कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध की जिम्मेदार है । प्रशासन तानाशाह हो चुका है और छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारा जा रहा है । पिछले चुनाव में किए गए वादे पूरे नहीं हुए। इस वजह से इस विधानसभा घेराव का आयोजन किया। जनता कांग्रेस ने दावा किया कि प्रदेश भर से हजारों लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।