Home Chattisgarh ग्रामीणों के आगे झुकी प्रशासन, शराब दुकान बंद किए जाने का दिया...

ग्रामीणों के आगे झुकी प्रशासन, शराब दुकान बंद किए जाने का दिया आश्वासन

28
एसडीएम के आश्वासन पर भरोसा नहीं ग्रामीणों को…आज सांसद विजय बघेल से मिलेंगे ग्रामीण
पाटन। विकासखंड पाटन के ग्राम असोगा सरकारी शराब दुकान खोले जाने का विरोध पहले ग्राम खर्रा ग्रामीणों ने किया अब ग्राम जरवाय के ग्रामीण भी शराब दुकान बंद कराने शासन प्रशासन को ज्ञापन दिए। लेकिन ग्राम असोगा के ग्राम पंचायत द्वारा इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

गौरतलब हो की शराब दुकान असोगा खर्रा नाला के पास खोलने की जानकारी मिलते ही खर्रा के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया जिसके बाद उक्त शराब दुकान को जरवाय मार्ग में खोले जाने की तैयारी चल रही थी। ग्राम जरवाय और असोगा के बीच में अचानक शुक्रवार को शराब दुकान खोलकर शराब बेचना शुरू किया तो जरवाय के महिला पुरूष बड़ी संख्या में पहुंचकर देर रात तक विरोध किए। जिसके बाद शराब दुकान को बंद किया गया। शुक्रवार देर रात तक ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर शराब दुकान खोले जाने के विरोध में एसडीएम कार्यालय पाटन का धरना देकर कर ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में जमकर किए नारेबाजी…..
ग्रामीणों द्वारा बैठक में प्रस्ताव के बाद शनिवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण काम बंद कर शराब दुकान को बंद करवाने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पाटन पहुंचे। जहां पर ग्रामीण एसडीएम पाटन से एक स्वर में शराब दुकान बंद करने की मांग करते रहे। ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पाटन के पोर्च में बैठ गए थे। ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे की जब तक दुकान बंद करने की आदेश नही दी जाएगी तब तक धरने पर ही बैठें रहेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की घंटे भर तक ग्रामीण एसडीएम कार्यालय के बाहर शराब दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पाटन लवकेश ध्रुव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वर्तमान में शराब दुकान को बंद किया जा रहा है एवं आगामी आदेश तक शराब दुकान नही खोले जाने की बात कही जिस पर ग्रामीण उनसे लिखित में आश्वासन देने की बात करते रहे। एसडीएम के आश्वाशन के बाद ग्रामीण हटे एवं ग्रामीणों ने कहा की शराब दुकान दुबारा खोले जाने पर उग्र आंदोलन की जाएगी।
सांसद विजय बघेल से मिलेंगे ग्रामीण……
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद कार्यालय से हटने को तैयार तो हो गए लेकिन ग्रामीणों ने एसडीएम पाटन की बातों पर भरोसा नहीं है। ग्रामीणों ने जनपद पंचायत पाटन के सामने ही बैठक की करीब घंटे भर से अधिक समय तक गंभीर चर्चा के बाद ग्रामीणों ने सांसद विजय बघेल से रविवार को मिलकर जरवाय मार्ग से सरकारी शराब दुकान बंद करवाने की मांग रखे जाने का प्रस्ताव लिया गया। रविवार को ग्राम जरवाय के सभी ग्रामीण सांसद बघेल के सेक्टर 5 स्थित निवास में मिलकर सरकारी शराब दुकान को बंद करवाने की मांग रखेंगे।
मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद सदस्य दिनेश साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मनवा कुर्मी समाज पाटन राजप्रधान युगल किशोर आडील, देवशरण साहू, सोमनाथ साहू,उमाशंकर निर्मलकर, आशीष साहू,शिव साहू,सोहन जोशी,सत्यवती ठाकुर,हेमलता ठाकुर,जानकी पाल,रोहिणी साहू,उषा यादव,ललिता यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here