Home Chattisgarh पेट्रोल पम्प एसोसिएशन की बैठक में कलेक्टर ने शुध्दजल, टॉयलेट,नि:शुल्क हवा जैसी...

पेट्रोल पम्प एसोसिएशन की बैठक में कलेक्टर ने शुध्दजल, टॉयलेट,नि:शुल्क हवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने आदेश दिये

20

 

दुर्ग, 28 अगस्त 2024। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पेट्रोल पंप ऐसोसिऐशन की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में सभी पेट्रोल पंप संचालकों से पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को आधारभूत व्यवस्थायें यथा शुद्ध जल, टॉयलेट, निःशुल्क हवा की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने एवं धूल प्रदूषण से मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए पेट्रोल पंप से सड़क तक पेवर ब्लाक लगवाने, पर्यावरण सुधार हेतु परिसर में पौधे लगवाने तथा प्रवेश एवं निर्गत मार्ग के मध्य स्थान पर सौंदर्गीकरण के लिए फूलों के सजावटी पौधे लगवाने के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इस संबंध में सहमति दी गई। बैठक में खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दीपांकर, आयल कंपनियों के अधिकारी श्री किशोर देवांगन, श्री वैभव लाखे, विभागीय अधिकारी श्री टी.एस.अत्री, श्रीमती वसुधा गुप्ता, श्री एस.के. साहू एवं सभी खाद्य निरीक्षक तथा जिले के पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here